मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम
वाराणसी, शनिवार 24 जुलाई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैम्प कार्यालय पर निर्वाचन सम्बंधी बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। बैठक के दौरान विधानसभावार समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जेंडर रेशियो बढ़ाने, 18-19 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु फार्म भरवाने तथा सरकारी योजनाओं से आच्छादित दिव्यांग जनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है। जिन बूथों पर एक भी नयी महिला मतदाता का नाम जोड़ने का कार्य नहीं किया गया उन बूथों से सम्बन्धित ईआरओ को सोमवार तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया और कहा कि इसके बाद जिस बीएलओ और सुपरवाइजर का एक भी बूथ अवशेष रहा तो उसका वेतन आहरित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर 18-19 वर्ष के मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य नहीं हुआ है उन विधानसभा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सोमवार दोपहर तक फीडिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया और कहा कि जिन एईआरओ द्वारा सोमवार तक फीडिंग का कार्य पूरा नहीं हूआ तो वे कैम्प कार्यालय पर सायंकाल उपस्थित होकर फीडिंग का कार्य पूर्ण कराये बगैर नहीं जायेंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति पाने वाले दिव्यांगजनों की विधानसभावार/ब्लाकवार सत्यापन करा कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने एवं उनकी टैगिंग का कार्य पूर्ण कराया जाय। इसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को जारी किये गये प्रमाणपत्र के आधार पर छूटे हुए दिव्यांग व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का निर्देश दिया।