पुलिस कमिश्नर वाराणसी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कमिश्नरेट पुलिस के उच्चाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कमिश्नरेट पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश आज पुलिस लाइन सभागार में वाराणसी के कमिश्नरेट पुलिस के उच्चाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की, निर्देशित किया कि इन्हें जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दूसरे ही ही दिन पुलिस कमिश्नर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों संग बैठक की,
बैठक में मुख्य रूप इन बिंदुओं पर चर्चा हुई ,वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत सभी कर्मियों के स्मार्ट आईडी कार्ड को वरीयता पर बनाने का कार्य करने हेतु निर्देशित किया,
महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाए और महिला हेल्प डेस्क पर कर्मियों की स्थाई नियुक्ति किए जाने तथा महिलाओ द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही किए जाए एवं प्रार्थना पत्रों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही के बाद आवेदिका से बात कर उसके विचार जानने संतुस्ट होने के बाद रजिस्टर में अंकित करने के लिए भी पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया,
सेवानिवृत्त कर्मियों के लंबित टी ए बिल व चिकित्सा संबंधित हुए खर्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का भी पुलिस कमिश्नर के द्वारा निर्देशित किया गया,
बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वाले अधिकारियों में अपर पुलिस (आयुक्त मुख्यालय) एवं अपराध सुभाष चंद दुबे अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अनिल कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) विक्रांत वीर, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय)आदित्य लां लाहंगे, अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल) विनय कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) ज्ञान प्रकाश राय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे,