बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा से खिलवाड़ !
- बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा से खिलवाड़ !
वाराणसी, मंगलवार 27 जुलाई: बाबा काशी विश्वनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया ट्वीट प्रशासनिक अधिकारियों में भूचाल ला दिया है. अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने बाबा विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के आरोप की शिकायत की है. पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत विश्वस्त सूत्रों से एसीएस होम, यूपी अवनीश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल @maliniawasthi से कल 26 जुलाई 2021 को किया गया एक ट्वीट प्रेषित किया गया जो उनके द्वारा बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद शेयर किया गया है. अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि उन्हें दी जानकारी के अनुसार मालिनी अवस्थी ने जिस स्थान पर ये फोटो खींचा व डाला है वह बाबा विश्वनाथ जी के गर्भगृह के लगभग ठीक बाहर का फोटो है. वहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाया जा सकता क्योंकि वहां से 200 मीटर पहले ही सिक्यूरिटी चेकपॉइंट है, जहां मेटल डिटेक्टर, ब्लैक कैट कमांडो आदि रहते हैं तथा जिसके आगे फोन तो क्या, पेन तक ले जाने की भी अनुमति नहीं है. उन्होंने मामले को बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा से जुड़ा बताते हुए इसकी जाँच करा कर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है.