वाराणसी पुलिस कमिश्नर की कमिश्नरेट पुलिस के विवेचकों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई, चौकी इंचार्जों सहित दर्जनों दरोगाओं पर चलाया कानून का डंडा,
वाराणसी पुलिस कमिश्नर की कमिश्नरेट पुलिस के विवेचकों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई,
चौकी इंचार्जों सहित दर्जनों दरोगाओं पर चलाया कानून का डंडा,कानून प्रक्रिया में बाधा डाल रहे विवेचकों सहित कई पुलिस कर्मियों पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी का चला ठंडा,
विवेचना में लापरवाही बरतने पर वाराणसी कमिश्नरेट के दर्जनों पुलिस कर्मियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के द्वारा किया गया,
पिछले कई महीनों से केस डायरी को अलमारी में बंद कर कमिश्नरेट पुलिस के दरोगा घूम रहे थे जिसकी वजह से पीड़ित परेशान और न्याय प्रक्रिया में बाधा पड़ रही थी,
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार लगभग दो दर्जन दरोगा की लापरवाही आई है सामने, जिनमें मंडुआडीह थाना से सबसे ज्यादा पांच दरोगा, लंका, भेलूपुर, सारनाथ थानों से चार चार दरोगा लापरवाही मे चिन्हित किए गए है, चितईपुर, सिगरा व कैंट थाने के दो दो दरोगा व लालपुर पांडेपुर थाने का एक दरोगा को विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से रोके जाने के आरोप मे पाया गया है,
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सख्ती दिखाते हुए दोनों जोन काशी जोन व वरुणा जोन के डीएसपी द्वय को लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई करने का दिया निर्देश,
विवेचकों द्वारा अब तक कानून प्रक्रिया में बाधा डालने व पीड़ितों को परेशान करने का आरोप की जानकारी मिलती आ रही है जग जाहिर है कि कुछ विवेचकों द्वारा विवेचना में एक पक्ष के साथ मिलीभगत कर पीड़ित के खिलाफ ही विवेचना लगाने की अक्सर आरोप की जानकारी मिलती आती थी फल स्वरुप पीड़ित अपने विवेचनाओ को किसी और से या कहीं अन्य थानों से कराने का आवेदन देते आ रहे थे,
यह देखते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के कई चौकी प्रभारियों एवं एसआई सहित कई पुलिसकर्मियों पर कड़ाई से कार्रवाई करने का काशी जोन व वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिया है,
1. दो दर्जन लापरवाह विवेचकों पर चला हंटर
2. दो महीने से एक भी केस डायरी नही लिखी थी इन लापरवाह दरोगाओं ने
3. विवेचना कार्यो में बरत रहे थे हद दर्जे की लापरवाही
4. कई चौकी प्रभारी होंगे रिवर्ट, चौकी का चार्ज होगा वापस, दोनो डीसीपी को कार्यवाही के लिए निर्देश निर्गत ।
5. 10 चौकी प्रभारियों पर लटकी कार्यवाही की तलवार
6. लिखित चेतावनी हुई जारी, सर्विस बुक पर रखने के आदेश दिए
7. सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश जारी, अनावश्यक विवेचना लंबित रखने पर होगी कड़ी कार्यवाही
8. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो, इस मे कोताही बर्दाश्त नही