मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में अधिवक्ता गण टीम ने न्यायिक अधिकारी गण टीम को किया पराजित,
मुख्य न्यायाधीश वाराणसी मुख्य अतिथि के रूप में हुए उपस्थित,
अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के बीच एक मैत्री पूर्ण मैच दी बनारस बार एसोसिएशन और दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के सौजन्य से यूपी कॉलेज के मैदान पर खेला गया,
मुख्य अतिथि वाराणसी जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विशेश्व थे, पूर्व महामंत्री अधिवक्ता जेपी सिंह, अधिवक्ता संजय सिंह की कड़ी मेहनत से इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का सफल आयोजन हुआ, मैच का शुभारंभ आज सुबह बनारस बार के अध्यक्ष पं०धीरेन्द्र नाथ शर्मा और बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह ने न्यायिक अधिकारी गण के कप्तान संजीव सिन्हा व अधिवक्ता गण के कप्तान अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह के मध्य सिक्का उछाल कर टॉस कराया, टॉस न्यायिक अधिकारी गण की टीम के पक्ष में गिरने पर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया,रोमांच से भरे इस मैच मे पहले बैटिंग करते हुये न्यायिक अधिकारियों की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे आठ विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये जिसके जवाब में खेलने उतरी अधिवक्ता टीम के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर 10 गेद रहते हुये सात विकेट पर 120 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीतकर अपने पक्ष में किया, जिला जज अजय कृष्ण विशेश्व ने विजेता और उपजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल देने के साथ सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष मोहन यादव बनारस बार के अध्यक्ष पं०धीरेन्द्र नाथ शर्मा बार सेन्ट्रल बार के महामंत्री अश्वनी राय, कौसिंल के सदस्य हरिशंकर सिंह सहित उदय प्रताप कालेज और उदय प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य व सफल आयोजन के लिए अधिवक्ता संजय सिंह रंजन मिश्रा तथा सेन्ट्रल बार के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश सिंह बनारस बार के उपाध्यक्ष श्री ओम त्रिपाठी पूर्व महामंत्री विवेक सिंह संजय सिंह दाढ़ी प्रभा शंकर मिश्र पूर्व उपाध्यक्ष आशीष शक्ति तिवारी जय श्री पाठक प्रतिमा पांडेय उपाध्यक्ष मिथलेश श्रीवास्तव, अंपायर मनीष श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिवक्ता अंपायर दीपक मिश्रा आदि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया, वाराणसी जिला न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच से बार और बेंच मे सामंजस्य बनेगा, न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्ता गण के बीच एक सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रेम व स्नेह बनाने मे उपयोगी होगा, इस अवसर पर काफी संख्या में महिला अधिवक्ता भी उपस्थित रही,अंपायर की भूमिका मे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार मनीष श्रीवास्तव और अधिवक्ता दीपक मिश्रा थे,