जिस खिलाड़ी को IPL 2022 मे किसी टीम ने नहीं लिया था इंग्लैंड टी20 मे उसके शतकीय पारियों से जीत रही टीम,
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के किसी टीम ने नहीं खरीदा था
अब इंग्लैंड में मचा रहा तूफान,
चार मैच मे दो शतक जड़ दिखाया अपना जौहर,
इंग्लैंड की टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट में वो बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. नॉर्थम्प्टनशर की तरफ से खेल रहे लिन ने वूस्टरशर के खिलाफ महज 57 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बराबरी कर ली.टी20 ब्लास्ट के इस सीजन में लिन के बल्ले से चौथे मैच में यह दूसरा शतक निकला है. लिन ने बल्ले से इस कदर विरोधी टीम पर कहर बरपाया, इसका अंदाजा उनके छक्के-चौकों की संख्या से लगाया जा सकता है. 113 रन की पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 8 चौके और 9 छक्के लगाए. उन्होंने चौके-छक्कों से ही 86 रन ठोक डाले.क्रिस लिन की इस पारी के दम पर नॉर्थम्प्टनशर ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वूस्टरशर की टीम 16.4 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई और नॉर्थम्प्टनशर ने 73 रन से यह मुकाबला जीत लिया.