बीएचयू के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की फाल्स सीलिंग गिरी
बीएचयू के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की फाल्स सीलिंग गिरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन
वाराणसी शनिवार 17 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे थे और यहां पर हजार करोड़ रुपए से बने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उसी एक परियोजना मे बीएचयू अस्पताल के एमसीएच (मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग का उद्घाटन भी था जो शुक्रवार को गिर गई। बता देगी की यहां शनिवार से ओपीडी भी शुरू होनी थी। बीएचयू आईआईटी के खेल मैदान से इस एमसीएच विंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निरीक्षण भी किया था। यहां करीब आधे घण्टे तक निरीक्षण करने के साथ ही पीएम मोदी ने डॉक्टरों से संवाद भी किया था। उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मजदूरों को फॉल सीलिंग ठीक करवाने के लिए लगाया गया।
जानकारी के अनुसार, पीएम के कार्यक्रम के दौरान लगाए गए सामानों को हटाते समय सीलिंग गिरी है। पीएम मोदी के उद्धघाटन और निरीक्षण के 24 घण्टे के अंदर ही इसके गिरने से सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अगर फाल्स सीलिंग 24 घण्टे पहले या 24 घण्टे बाद गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 24 घण्टे पहले यानी गुरुवार को यहां पीएम मोदी का दौरा था और 24 घण्टे बाद शनिवार को ओपीडी शुरू होनी है। जिस हिस्से की सीलिंग गिरी है, पीएम मोदी उधर भी गए थे। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि फॉल्स सीलिंग को ठीक कराया जा रहा है। बता दें कि बीएचयू अस्पताल में एमएस ऑफिस के ठीक बगल में 45. 50 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच मंजिला एमसीएच विंग में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का इलाज किया जाना है। यहां ओपीडी के साथ ही भर्ती करने की भी सुविधा मिलेगी।