बीएचयू प्रशासन ने फर्जी नोटिस का किया खंडन
बीएचयू प्रशासन ने ज्ञापन जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी नोटिस का किया खंडन
वाराणसी, गुरुवार 1 अप्रैल। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया है कि विश्वविद्यालय के छात्रावासों के बारे में एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया व अन्यत्र वायरल किया जा रहा है। इस फर्जी नोटिस में छात्रावासों को बंद करने व उन्हें खाली करने की गलत खबरें फैलाकर छात्रों, शिक्षकों व अन्य लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में ये स्पष्ट किया जाता है कि छात्रावासों के बारे में ऐसा कोई भी नोटिस विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। छात्रों, शिक्षकों, विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों एवं आम लोगों से अपील की जाती है कि ऐसे फर्जी संदेशों व नोटिस से सचेत रहें, भ्रमित न हों व सतर्क रह कर फेक न्यूज को फैलने से रोकने में सहयोग करें। विश्वविद्यालय द्वारा कोई भी सूचना अपने आधिकारिक माध्यमों से प्रेषित की जाएगी। किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक माध्यमों – वेबसाइट या ट्विटर पर जाएं अथवा विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क करें।