सेवानिवृत्तोपरान्त सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सेवानिवृत्तोपरान्त सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
वाराणसी गुरुवार 1 अप्रैल। नगरीय विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, भेलूपुर, वाराणसी में कार्यालय सहायक-द्वितीय के पद पर कार्यरत बीना यादव का दिनांक 31.03.2021 को सेवानिवृत्त होने के उपरान्त भेलूपुर स्थित खण्डीय कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें खण्डीय कार्यालय के कार्मिकों के साथ-साथ अन्य कार्यालयों के कार्मिक तथा उपखण्ड गुरूधाम/रामनगर के उपखण्ड अधिकारी सहित अवर अभियंता एवं अन्य कार्मिक भी सम्मलित हुयें। विदाई समारोह में बीना यादव को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के साथ-साथ अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह की अध्यक्षता ई. जय कृष्ण एवं संचालन अयोध्या प्रसाद शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई अजय प्रताप यादव, ई. सुनील कुमार, ई. अमित कुमार राय, चन्द्रेश यादव, मनीष कुमार सोनकर, कृष्ण लाल, रमन कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार, लाल बहादुर वर्मा, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, सागर कुमार, वैशाली बनर्जी, हेमा मुखर्जी, कुमारी देवी, कु सरिता शर्मा, कु बबिता सहित खण्ड एवं उपखण्ड सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।