गंगा में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
गंगा में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
वाराणसी, गुरुवार 25 फरवरी। भेलूपुर थाना अंतर्गत चेत सिंह घाट के पास गंगा में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि भेलूपुर क्षेत्र में चेत सिंह घाट के पास गंगा में एक युवक का शव उतराया हुआ पड़ा था। स्थानीय नागरिकों ने युवक का शव पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है। युवक पीले रंग का चेकदार शर्ट पहने हुए हैं। युवक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है।