गंगा में युवती का उतराया मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
गंगा में युवती का उतराया मिला शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को
वाराणसी, शनिवार 24 जुलाई। लंका थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल के पास गंगा में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखने के लिए स्थानीय नागरिकों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय नागरिकों गंगा में शव उतराने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शव को गंगा से बाहर निकलवाया। लोगों से शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की परंतु शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही थी तथा व नीले कलर का जींस व सफेद टॉप पहनी हुई थी। वही लोगों का कहना था कि महिला विवाहित लग रही थी तथा गले में मंगलसूत्र पहने हुई थी।