गंगामित्रों ने मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ
गंगामित्रों ने मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ
वाराणसी। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में गंगामित्र ने शनिवार को रोहनिया विधान सभा के सुसुवाही ग्राम पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गंगामित्रों ने मतदान करने व पास-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलवाई। गंगामित्र टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल ने मतदाताओं को बताया कि संविधान में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। स्वतंत्रता मिलने के बाद वर्ष 1951 में निवार्चन आयोग का गठन हुआ। जनप्रतिनिधि अधिनियम में आदर्श आचार संहिता वर्णित किया गया है। मतदान करने से पहले बाएं हाथ की दूसरी अंगुली पर अमिट स्याही लगाया जाता है। प्रेस में प्रयोग में वाली यह स्याही सूखने के बाद जल्दी मिटती नहीं है। आयोग ने मतदाता की सुविधा को देखते हुए नियम बनाए हैं। अब मतदाता पहचान पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। मतदाता सूची में नाम होने के बाद आयोग की ओर से दर्शित 12 प्रकार के पहचान पत्र पर वोट दिया जा सकता है। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान का समय है। साथ ही साथ जन मानस को माँ गङ्गा की स्वच्छता व जल-संरक्षण हेतु भी जागरूक किया गया।