बीएचयू और स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बीएचयू और स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वाराणसी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना भवन के सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन वसंत कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कुमारी राय ने किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान हमारा मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकार भी है । यदि हम अपने राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि सरकार का गठन गणतंत्रात्मक तरीके से हो तो प्रत्येक नागरिक को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए। विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ शशि केश गोंड ने कहा कि भारत दुनिया के देशों में सबसे बड़ा गणतांत्रिक देश हैं और भारत को गणतंत्र का की जननी भी कहा जाता है। हमें अपने गौरवशाली परंपरा को ध्यान में रखते हुए मतदान के लिए आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए हुई डॉ आरती ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए जागरूक मतदाता एक प्रमुख आधार है।
जिस किसी भी देश का मतदाता जागरूक होता है उस देश का लोकतंत्र मजबूत और प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने की । उन्होंने आगामी 7 मार्च को वाराणसी में होने वाले मतदान के लिए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु युवाओं का आह्वान किया। इस अवसर पर “मेरा मत- मेरा भविष्य” विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री नविता पटेल, प्रथम ज्योति सिंह द्वितीय और काजल कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदान और युवा दायित्व विषयक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सुश्री वर्तिका राव और श्री हिमेश जी अमर को प्रथम, जय कुमार चौहान को द्वितीय तथा आस्था जयसवाल और शिवांगी सिंह को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने युवाओं को जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प दिलाया। आरंभ में अतिथियों का स्वागत अंकुर यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन ज्योति सिंह ने किया।