मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 2 दर्जन से अधिक राशन की दुकानों से गरीबों को राशन वितरण कराया
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 2 दर्जन से अधिक राशन की दुकानों से गरीबों को राशन वितरण कराया
वाराणसी, गुरुवार 5 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज गुरुवार को अन्न महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर पहुंच कर स्वयं लाभार्थियों को अनाज वितरण कराया। प्रत्येक दुकान से 100 लाभार्थियों को अनाज वितरण किया गया। सफेद कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल है वितरित किया गया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि गरीब वर्ग के लोग लंबे समय से कोरोना के चलते परेशान है इनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ठेले- खोमचे वाले छोटे-मोटे दुकानदार और मजदूर वर्ग के लोग काफी परेशान है, जिनकी परेशानी को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है। यह योजना दीपावली तक चलेगी और सबको मुफ्त राशन मिलेगा। यदि समय प्रतिकूल रहा और कोरोना का असर कायम रहा व कोरोना कायम रहा तो यह योजना आगे भी चलती रहेगी। किसी को भी मोदी और योगी की सरकार भूखा नहीं रहने देगी। गरीब वर्ग इस योजना का भरपूर लाभ ले सकते हैं। मंत्री जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी, पांडेपुर, लालपुर, भोजूबीर, गिलट बाजार, अर्दली बाजार, पंचकोशी, सरैया, लल्लापुरा क्षेत्र की लगभग दो दर्जन सस्ते राशन की दुकानों पर पहुंच कर लाभार्थियों को अनाज वितरण कराया। इस मौके पर अरविंद सिंह, पार्षद मदन मोहन दुबे, मुन्नू राजभर, नीरज सिंह, संदीप रघुवंशी, राकेश जायसवाल, राजकुमार आहूजा, सहस्त्र सिंह, कमलेश सोनकर, रतन सिंह मौर्य, अजीत सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, सुमित जायसवाल व हरिश्चंद्र मौर्य उपस्थित रहे।