प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पिता का पुत्री ने ही प्रेमी से करवाई थी हत्या
प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पिता का पुत्री ने ही प्रेमी से करवाई थी हत्या
क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल के हत्यारे को किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद
वाराणसी सोमवार 2 अगस्त। रोहनिया थाना अंतर्गत करनाडाड़ी मोहन सराय ओवर ब्रिज पर 29 जुलाई को राजेश कुमार जायसवाल पुत्र स्व. भोला जायसवाल निवासी तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी की गोली मार कर सनसनीखेज हत्या कर दी गयी थी। जिस सम्बन्ध में थाना रोहनिया में मुअसं 374/2021 धारा 302/120बी भादवि वनाम सुन्दर जायसवाल, शिवम जायसवाल, शुभम जायसवाल पुत्रगण विजय जायसवाल, शैल कुमारी पत्नी विजय जायसवाल तथा विजय जायसवाल पुत्र स्व. भोला जायसवाल निवासीगण तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच वाराणसी ग्रामीण तथा थाना रोहनिया की संयुक्त टीम गठित किया गया था। इसी क्रम में धरातलीय अभिसूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक राजेश जायसवाल की पुत्री का गाँव के लड़के से प्रेम सम्बन्ध था। करीब एक वर्ष पूर्व मृतक की पुत्री द्वारा अपना पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन किया गया था। जिसमें मृतक की लड़की नें पासपोर्ट में अपने पिता का नम्बर न देकर घटना में शामिल अभियुक्त जावेद का नम्बर दिया था। पुलिस जाँच के दौरान राजेश जायसवाल से पूछताछ की गयी। उसके द्वारा अपनी पुत्री का पासपोर्ट बनवाने के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट की तथा राजेश नें अपनी पुत्री व अभियुक्त के परिजनों नें लड़के तथा लड़की को काफी डाँटा। उसके पश्चात दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए परिवार वालों पर दबाव बनाते रहे । लेकिन मृतक राजेश इसके लिए राजी नहीं हुआ तब अभियुक्त जावेद अहमद व मृतक की पुत्री नें अपने पिता राजेश जायसवाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाते हुए अभियुक्त जावेद से कहा कि न ये रहेंगे और न ही हमारी शादी में अड़चन आयेगी । सायं दिनांक 29/07/2021 लड़की द्वारा अभियुक्त जावेद को फोन से पिता का लोकेशन देते हुए बताया गया कि मेरे पिता नानी को हेरिटेज अस्पताल खाना लेकर जा रहे हैं तब अभियुक्त जावेद ने अपने साथी आकीब के साथ अपनी स्वयं की मोटर साइकिल सुपर स्पेलेंडर से पीछा करते हुए सूनसान स्थान मोहन सराय करनाडाड़ी ओवर ब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दिया तथा पुनः उसी रास्ते से वापस अपने घर लौट आया व घटना की पूरी जानकारी मृतक की पुत्री को बताया ।
अभियुक्त जावेद नें पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस करीब छः माह पूर्व बिहार के विक्रमगंज से खरीद कर लाया था ।
अभियुक्तगणः-
1. जावेद अहमद पुत्र जहीर अहमद निवासी तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ।
2. आकिब अंसारी पुत्र जहांगीर निवसी तमाचाबाद, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ।
3. मृतक की पुत्री ।
बरामदगी विवरणः-
1. एक अदद पिस्टल 32 बोर, दो मैग्जीन व दो कारतूस ।
2. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पेलेंडर ।
3. अभियुक्तगण के कब्जे से तीन अदद मोबाइल ।
गिरफ्तारी टीमः-
1. अश्वनी चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच, वाराणसी ग्रामीण मय टीम ।
2. हरिनाथ भारती प्रभारी निरीक्षक रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण मय टीम ।
3. उनि अरूण प्रताप सिंह सर्विलांस प्रभारी, वाराणसी ग्रामीण मय टीम ।