हेलमेट ने बचाई अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राओं का जान
हेलमेट ने बचाई अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राओं का जान
वाराणसी, शुक्रवार 23 जुलाई। यातायात पुलिस समय- समय पर लोगों की जान बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाती रहती है। यातायात पुलिस लोगों को कानून का पालन ना करने के कारण अर्थदंड भी लगाती है। अगर लोग यातायात के नियमों का पालन करें बहुत से लोगों की जान भी बच जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला तो शुक्रवार की सुबह चौकाघाट क्षेत्र में। पुलिस चौकी अंतर्गत काशी गोमती ग्रामीण बैंक से चंद कदम पहले श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की स्कूटी सवार छात्राओं को विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार छात्राएं सड़क पर गिर गई। स्कूटी छत्रा सीमा परवीन चला रही थी और पीछे इशरत बैठी हुई थी। टक्कर लगने के बाद दोनों छात्राएं स्कूटी से छिटक कर सड़क पर जा गिरीं, जब तक लोग दौड़ते ट्रैक्टर चालक स्कूटी को रौंदता हुआ वहां से फरार हो लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैक्टर चालक इतनी तेजी से ट्रैक्टर लेकर भागा जिसकी चपेट में सीमा परवीन आ गई। परंतु संजोग अच्छा था कि सीमा हेलमेट लगाए हुए थे जिससे ट्रैक्टर के पहिया चढ़ते ही सीमा दूर छिटक गई और उसकी जान बच गई। हालांकि गिरने के कारण छात्राओं को चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार कराया गया।