अवनीश कुमार अवस्थी को फिर मिला सेवा विस्तार,एक साल और बने रहेंगे मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार,
उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएम योगी के सलाहकरा रहे अवनीश कुमार अवस्थी के कार्यकाल को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। 29 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी ने अपने सबसे भरोसेमंद अफसर अवनीश अवस्थी के कार्यकाल को बढ़ा दिया है। इस फैसले के तहत अब आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल 1 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 तक के लिए बढ़ाया गया है। बता दें, बीजेपी सरकार के आने के बाद उनको लगातार तीसरी बार सेवा विस्तार मिला है।
ये पूरा फैसला वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के बाद लिया गया है। इस मामले की जानकारी अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को दे दी थी। उन्होंने बीते सोमवार एक आदेश जारी किया था। उनके आदेश में लिखा था कि, मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए एक अस्थाई पद के लिए 28 फरवरी 2023 तक के लिए सृजित करते हुए अवनीश कुमार अवस्थी को तैनात किया जाता है। राज्यपाल द्वारा अस्थाई पद की निरंतरता को 1 मार्च से बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 तक बढ़ाने कि स्वीकृति दे दी गई है। ऐसे में अब वो 29 फरवरी 2024 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे,1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अवनीश
अवनीश कुमार अवस्थी यूपी कैडर के 1987 बैच के IAS है। उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक में गिना जाता है। प्रदेश में सबसे लंबे समय तक गृह विभाग संभालने का भी रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। भाजपा सरकार के उत्तर प्रदेश के सत्ता में आने के बाद उन्हें सूचना विभाग के साथ- साथ यूपीडा सीईओ और गृह विभाग की जिम्मेंदारी सौंप दी गई थी। उन्होंने कोरोना काल के समय ऑक्सीजन उपलब्ध और ज्यादा से ज्यादा प्लांट लगवाने वाले अधिकारी के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। प्रसाशनिक कार्यों में उन्हें दक्ष मन जाता है, जिसके चलते यूपी के सीएम ने उनका कार्यकाल बढ़ा कर उनका पूरा उपयोग करने का फैसला किया है।