आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने एचडीएफसी बैंक द्वारा मृतक कांस्टेबल को दिए गए तीस लाख रुपये का चेक, परिवार को सौंपा,
वाराणसी
पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने मृतक आश्रित को सौंपा एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया गया 30 लाख रुपए का चेक,
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कांस्टेबल स्वर्गीय राहुल कुमार के मृतक आश्रित उनके भाई संतोष कुमार को 30 लाख का चेक सौंपा जो कि एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिया गया था,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने धन्यवाद देते हुए कहा की वही समाज समृद्धि और सशक्त होता है जहां सभी संस्था एक दूसरे के साथ मिलकर व्यक्ति समूह और समाज हित के लिए कार्य करती है,
पुलिस कांस्टेबल स्वर्गीय राहुल कुमार एचडीएफसी बैंक के वेतन खाताधारक थे, अतः दुर्घटना में हुई अकस्माक एवं दुखद मृत्यु पर बैंक ने वेतन खाताधारक होने के नाते ये भुगतान किया। उक्त अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि उल्लेखनीय है कि बैंक पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए वेतन खाता में ये विशिष्ठ सुविधा प्रदान करता है जो कि हमारे समाज के योद्धाओं के प्रति उनका सम्मान और नज़रिया दिखाता है। बैंक की प्रतिबद्धता है समाज के इस विशेष वर्ग के लिए जो निरंतर समाज की सेवा में 24 घंटे कटिबद्ध है। ऐसे में बैंक का ये योगदान आश्रित की विषम परिस्थिति में एक आर्थिक सहारा बन कर संबल देता है,
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष टंडन, अंचल प्रबंधक दीपक झा और शाखा प्रबंधक वरुण बंसल मौजूद थे। बैंक के तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनीष टंडन ने कहा कि बैंक समाज के इन प्रहरियों के लिए सदैव साथ खड़ा है और रहेगा और निरंतर ये प्रयास करेगा कि और कैसे विश्वस्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से लाभान्वित किया जाए,