लाइफ जैकेट के बिना नौका विहार कराने वाले नाविकों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त, विभिन्न थानों में 7 नाविकों के खिलाफ हुई कार्यवाही,
वाराणसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा गंगा नदी नौका विहार करने वाले पर्यटकों/श्राद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नौका संचालको द्वारा जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी किये गये सुरक्षा मानको के अनुरुप नौका संचालन न करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 12-12-2020 को बिना लाइफ जैकेट नौका संचालन करने, निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने आदि सुरक्षा मानको का उल्लंघन करने पर थाना चौक पुलिस द्वारा 5 नौका संचालको व थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा 2 नौका संचालको के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए उनके नौका संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गयी है,
वाराणसी पुलिस द्वारा पर्यटको/श्रद्धालुओं/आम जनमानस से अपील की जाती है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के संचालित होने वाली नावों पर ना बैठे, बोटिंग के दौरान नावों पर खड़े होकर सेल्फी न ले तथा खड़े होकर बोटिंग न करे,