“जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं हैं इसका कोई विकल्प”
“जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं हैं इसका कोई विकल्प”
भूजल दोहन एवं संरक्षण हेतु “भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई” तक मनाया गया
वाराणसी, गुरुवार 22 जुलाई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में शासन के निर्देशानुसार भूजल दोहन एवं संरक्षण हेतु “भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई” तक मनाए जाने के क्रम में आज गुरुवार को विकास भवन सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भू जल संरक्षण एवं उसके विवेकपूर्ण प्रयोग के साथ-साथ इस संबंध में लोगों को जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराए जाने पर विशेष जोर दिया। गोष्ठी का मुख्य विचार बिंदु “जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं हैं इसका कोई विकल्प”। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी द्वारा लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।