वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गुरु पूर्णिमा पर्व के मद्देनजर कोविड-गाइड लाइन का पालन कराने हेतु मठों व आश्रमों के पदाधिकारियों से की वार्ता,
आगामी गुरुपूर्णिमा पर्व के मद्देनजर अपर पुलिस उपायुक्त विकास चन्द्र त्रिपाठी (काशी जोन) व एडीएम सिटी गुलाब चन्द, एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी व एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह सहित कई थाना प्रभारियो संग आश्रम गढ़वाघाट मठ लंका , बाबा कीनाराम मठ भेलूपुर और श्री अवधूत राम आश्रम पड़ाव रामनगर का भ्रमण कर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता की,