अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण द्वारा जौनपुर पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण,
जौनपुर
वार्षिक निरीक्षण जनपद जौनपुर के दौरान श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, श्री बृज भूषण द्वारा पुलिस लाइन, जौनपुर में क्वार्टर गार्ड की सलामी ली गई तथा बाद सलामी गार्द रुम, शस्त्रागार, जी0पी0 स्टोर, आर0टी0सी0 बैरक, मेस, परिवहन शाखा, जिमनेजियम हाल एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिए गए, निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाइन में महोदय द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया,