काशी पंहुचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत,
श्री काशी विश्वनाथ बाबा भोलेनाथ एवं काशी कोतवाल काल भैरव का पूजन अर्चन कर लिया आशीर्वाद,
मुख्यमंत्री ने शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों को बाटे कंबल एवं पूछा कुशलक्षेम,
मुख्यमंत्री ने बोला ठंड में सड़क पर खुले आसमान में कोई भी व्यक्ति सोने न पाए,
ऐसे सभी लोगों को शेल्टर हाउस में रहने एवं सोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये,वाराणसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वाराणसी आगमन पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, भाजपा की सुनील ओझा, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर तथा स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वाराणसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिकरौल शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया तथा वहां रह रहे लोगों से उन्हें शेल्टर हाउस में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें कंबल उपलब्ध कराएं।इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी उन्होंने निर्देशित किया कि शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। शेल्टर हाउस में सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था रखा जाए। ठंड के दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर खुले आसमान में कोई भी व्यक्ति सोने न पाए। ऐसे सभी लोगों को शेल्टर हाउस में रहने एवं सोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।