महंगाई के खिलाफ हाथों में बैनर लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
महंगाई के खिलाफ हाथों में बैनर लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
वाराणसी, गुरुवार 22 जुलाई: एक बार फिर महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला है. गुरुवार को बीएचयू गेट पर महंगाई को लेकर अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर महंगाई के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. अमन यादव ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जनता को संबोधित करते हुए खुले मंच पर हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठने का सपना दिखाकर अनाज तेल पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सस्ता करने का वादा कर सत्ता हासिल किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसके विपरीत खाद्यान्न पेट्रोलियम पदार्थ गैस तथा अन्य सभी सामान दुगना तिगना महंगा करते चले आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महंगाई पर प्रधानमंत्री का अंकुश नहीं लग पा रहा है योगी मोदी सरकार विफल होती जा रही है. महंगाई के खिलाफ आज हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू सिंह द्वार से लेकर प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. परंतु जिला प्रशासन के इशारे पर लंका थाने की पुलिस ने बलपूर्वक हम लोगों को मालवीय चौराहे पर रोक लिया. पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद हम लोगों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप दिया और भविष्य में हम सपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने का वादा किया. अमन यादव महानगर महासचिव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद मिथिलेश साहनी, राधेश्याम यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष रेखा पाल, महानगर उपाध्यक्ष डब्लू मौर्य अमन कुमार, विक्रम चौहान मनोज, अजय पटेल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.