माताओं को किशोरियों की समस्याओं से कराया अवगत
कम्पोजिट विद्यालय के छात्राओं, किशोरियों व ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक
माताओं को किशोरियों की समस्याओं से कराया अवगत
वाराणसी, मंगलवार 23 फरवरी। रोहनिया थाना अंतर्गत आराजी लाइन विकास खण्ड क्षेत्र के शहावाबाद मनियारीपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर मंगलवार को दोपहर में जगतपुर पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्षा डॉ मोनिका सक्सेना के विशेष सहयोग व देखरेख में अध्यापिकाओ तथा छात्राओं द्वारा कम्पोजिट विद्यालय के छात्राओं तथा किशोरियों व ग्रामीण महिलाओं को किशोरियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनको जागरूक किया। गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका सक्सेना ने छात्राओं को किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए महिला सुरक्षा के उपायों तथा महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर डॉ मोनिका सक्सेना, डॉ रीता सिंह, डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव, पूनम मिश्रा, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह, प्रतिमा सिंह, बबीता, प्रीति सिंह, माया पाल, सर्वेश श्रीवास्तव, अनीता देवी, चंदा देवी रीता देवी इत्यादि अध्यापक व अध्यापिका गण उपस्थित रहे।