प्रदूषण कम हो जिसको लेकर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
शहर में प्रदूषण मुक्त कराने के लिए लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
₹25 में इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को चला सकेंगे 1 घंटे
40 किलोमीटर रेंज में कहीं भी आ जा सकते हैं लोग
वाराणसी। जिला प्रशासन प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है जिसको लेकर शहर में इलेक्ट्रॉनिक बस, इलेक्ट्रॉनिक ऑटो चलाने का कार्य कर रहा है जिससे प्रदूषण को रोका जा सके, तथा डग्गामार व खटारा गाड़ी को शहर से बाहर भेजने का भी कार्य किया जा रहा है। इनके नहीं मानने पर भी इनके खिलाफ कार्रवाई भी किया जा रहा है। वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से बनारस के लोग भी जागरूक हुए हैं तथा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में भदैनी स्थित रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली के पास कम किराए पर लोगों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उपलब्ध कराया जा रहा है। काशी राइडर्स नाम का एक किराए पर स्कूटी उपलब्ध कराने वाला दुकान खोला गया है। यहां के कर्मचारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्कूटी एप्स के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा
उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर में जाकर काशी राइडर्स के नाम पर एक एप्स लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है जहां से लोग इसे किराए पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक घंटे के लिए व्यक्ति से ₹25 लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी से 40 किलोमीटर के दायरे में आप कहीं भी घूम फिर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी आपको उसी शर्त पर उपलब्ध कराया जाएगा कि आपके पास डीएल उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि इस में गियर पेट्रोल का कोई भी झंझट नहीं है लोग इसे आसानी से चला सकते हैं और यह प्रदूषण मुक्त गाड़ी है। उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास लगभग 8 गाड़ियां उपलब्ध है लोगों के मांग के अनुसार इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी।