शिवपुर प्राचीन रानी पोखरी में अज्ञात कारणों से मरी हजारों मछलियां
शिवपुर प्राचीन रानी पोखरी में अज्ञात कारणों से मरीज हजारों मछलियां
स्थानीय नागरिकों ने तालाब में जहर डालने की जताई आशंका
वाराणसी रविवार 18 जुलाई। शिवपुर स्थित प्राचीन रानी पोखरी में अज्ञात कारणों से हजारों मछलियां मर कर पानी के ऊपर दिखने लगी। स्थानीय नागरिकों ने आशंका जताया है इस प्राचीन तालाब में कोई जहर डाल दिया है जिससे इतनी सारी मछलियां एक साथ मर गई। तालाब में इन मछलियों से उठ रही बदबू से स्थानीय लोगों तथा इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशान हो रहा है। अब तक कई क्विंटल मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाला जा चुका है लेकिन अभी भी मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवपुर प्राचीन रानी पोखरी में जहरीला पदार्थ खाने से मरी मछलियों के कारण उठ रही बदबू से लोगों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब यह भी डर सता रहा है कि अब जो कोई भी जानवर या पशु इस तालाब का पानी पिएगा वो भी मौत के गाल में न समा जाए। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त तालाब का सारा पानी निकालने का प्रबंध किया जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके तथा क्षेत्र में कोई महामारी न फैल सके। वैसे कितना मछलियां एक साथ मरने के कारण देखने वालों की काफी भीड़ इकट्ठा हो जा रही है।