एमएलसी,स्नातक चुनाव मतगणना में वाराणसी और लखनऊ के सपा कार्यकर्ताओं ने लगाया धांधली का आरोप,
वाराणसी एमएलसी स्नातक चुनाव मतगणना में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धांधली का आरोप लगाते हुए मतगणना स्थल पहाड़िया मंडी पर किया धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने यह पाया की मत पेटी के सील टूटे हुए हैं और वह मतगणना स्थल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को जब यह बताया की मत पेटी की सील टूटी हुई हैं तो वाराणसी के सपा कार्यकर्ताओ ने हंगामा करना शुरू कर दिया, सपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे,
मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराया और विश्वास दिलाया की ऐसी कोई भी बात नहीं है,
लख़नऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने धांधली का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, प्रत्याशी राम सिंह राणा का आरोप, बक्सा सील करने में की गई गड़बड़ी, रमाबाई रैली स्थल पर चल रही विधानपरिषद चुनाव मतगणना में अभी गड्डी ही बन रही थी कि हंगामा शुरू हो गया, समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा सहित कई प्रत्याशियों ने मतपेटियों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, हंगामा देख मंडलायुक्त रंजन कुमार के पास गई निर्दलीय प्रत्याशी कान्ती सिंह ने गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की मतगणना स्थल पर पंहुचे मंडलायुक्त ने समझा कर सभी को शान्त कराया, मंडलायुक्त ने कहा कि सील में कोई गड़बड़ी नही है तार से सील है अधिकारियों के साइन के साथ पर्ची चिपकी है, यदि कोई गड़बड़ी है तो लिखित शिकायत करने का अधिकार है,अभी केवल गड्डी बन रही है, ऐसे में हंगामा ठीक नहीँ है,