जिलाधिकारी और एसएसपी ने एमएलसी,स्नातक चुनाव के मतगणना की सुरक्षा प्रबंध से संबंधित मातहतों संग किया बैठक,
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक की आज एमएलसी शिक्षक व स्नातक की मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन की सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को दिशा निर्देश दिए,
कल गुरुवार को सुुुबह 8:00 बजे से पहड़िया मण्डी में वोटों की गिनती शुरू होगी, मतगणना कर्मियों सहित पुलिस बल की 12-12 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है, वोटों की गिनती प्रारंभ होने से पहले सभी ड्यूटी कर्मी अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहेंगे, मतगणना कर्मियों को भी समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं,
काउंटिंग हाल के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा, हाल के बाहर मोबाइल जमा किये जाने की व्यवस्था की गई है, अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए मेन गेट, गोदाम के प्रवेश द्वार तथा मतगणना हाल पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे साथ परिसर में भ्रमणशील भी रहेंगे, विजयी उम्मीदवारों को किसी प्रकार से सड़क पर काफिला बनाकर, झंडे लेकर भीड़ इकट्ठा कर सड़क पर विजय जुलूस निकालने तथा यातायात प्रभावित करने की अनुमति नहीं है,