शिविर के दौरान छात्रों ने स्वच्छता का लिया संकल्प
पर्यावरण के संरक्षण हेतु युवाओं ने आगे आने का किया अपील
शिविर के दौरान छात्रों ने स्वच्छता का लिया संकल्प
वाराणसी, शनिवार 20 फरवरी। रोहनिया थाना अंतर्गत जगतपुर प्राथमिक पाठशाला पर जगतपुर पीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर पर लगाया गया। कार्यक्रम आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. कृपाशंकर सिंह व अमिता श्रीवास्तव ने माल्यार्पण पर स्मृति चिन्ह दिया । शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. बी. के.एल श्रीवास्तव भूतपूर्व प्राचार्य डी. ए.बी.पी.जी. कॉलेज ने स्वयं सेवकों के समक्ष स्वच्छता पर परिचर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता पर्यावरण का प्रमुख कारक है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण को सही करने के लिए स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। प्रो.सर ने कहा कि आज औधोगिक व इलेक्ट्रानिक कचरे पर्यावरण को ज्यादा प्रभावित करते हैं, जो कि विभिन्न प्रकार की बिमारियों को उत्पन्न करता है।इसलिए मानव को अपने अलग- बगल की गंदगियो को स्वत: साफ करना व अन्य जन को प्रेरित करना चाहिए। स्वयं सेवकों से कहा कि आप युवा हैं आप को पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे आना चाहिए। दूसरे वक्ता वशिष्ठ नारायण राय प्रख्यात धर्मशास्त्री ने काशी की महिमा वह शंकर जी के विभिन्न नामों व ज्योतिरलिंग की चर्चा की आप ने कहा कि काशी में मरने वालों की मुक्ति भगवान शिव द्वारा दिया जाता है। आपने कई संस्कृत श्लोकों का पाठ कर काशी व बाबा विश्वनाथ जी के महात्मा को बताया।और स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान को अपने गांव में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।