गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन हुआ पौधरोपण
गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन हुआ पौधरोपण
गंगामित्रों ने लगाए नारे, हमने यह ठाना है, पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है
वाराणसी, 31 मार्च नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा ( 16 मार्च से 31 मार्च 2021 ) से महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू वाराणसी के प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में संचालित हो रहा है । पखवाड़े के अंतिम दिन दिनाँक ( 31 मार्च 2021 ) दिन बुधवार को गंगा ग्राम माधोपुर प्राथमिक विद्यालय कोट प्रथम में प्रकृति संरक्षण हेतु गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस की टीम ने कुल 10 से ज्यादा पौधरोपण किया। वहीं इसे बचाने हेतु संकल्प भी लिया। बताते चले कि ईको-स्किल्ड गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस टीम पिछले दो सालों से लगातार माधोपुर में पर्यावरण जागरूकता, जल-संरक्षण व स्वच्छता को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रही है । विद्यालय परिसर में अभी तक जीतने पौधे लगे थे अधिक से अधिक सुरक्षित है । विद्यालय परिवार इन पौधों का संरक्षण भली-भांति कर रही है। गंगा स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने में ईको-स्किल्ड गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस टीम में वर्षा राय,अंजली भाष्कर,अमृता भाष्कर,रितु भाष्कर,मनीष साहनी आनन्द पाल,तपन देव,आनंद देव,राजन विश्वकर्मा,सीनू,खुश्बू पटेल,कमलेश,हर्ष जायसवाल,स्नेहा कश्यप, सुनीता पाल,खुश्बू पाल,रविन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र राय, गोविन्द वर्मा,जिऊत कुमार, पुनिता राव, अर्चिता, कैलाश, वैष्णवी, निकिता, प्रियंका, बबिता, रूपा, अर्चिता, शिवेंद्र आदि गंगामित्र उपस्थित रहे। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल व घनश्याम कुमार की उपस्थिति में सफल हुआ।