वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गुरुपूर्णिमा व श्रावण माह के मद्देनजर पैदल भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था जांची,
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गुरु पूर्णिमा व श्रावण माह के मद्देनजर पैदल भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था जांची,
अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) विकास चन्द्र त्रिपाठी , एडीएम सिटी गुलाब चन्द और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय सहित पुलिस बल के साथ रामापुरा,गोदौलिया,बांसफाटक, मणिकर्णिका घाट जाने वाले द्वार, होते हुए मैदागिन तक भृमण कर फूट पैट्रोलिंग व चैकिग की,