व्यापारियों को राजनीति में जरूर आना चाहिए, मंत्री-रविंद्र जायसवाल,
महानगर उद्योग व्यापार समिति द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह सकुशल हुआ संपन्न,
सरोजा पैलेस पिपलानी कटरा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा एवं आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा (दयालु) सहित सैकड़ों की संख्या मे ब्यापारी रहे मौजूद,
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि जब भी देश या प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा आती है तो सबसे पहले व्यापारी ही समाज मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है हम आज शपथ ग्रहण समारोह में जितने भी पदाधिकारी शपथ लिए हैं उन सभी से आशा विश्वास है कि वह अपने पद और व्यापारी समाज के लिए हमेशा संघर्षशील रहेंगे और उनकी आवाजों को हमेशा शासन और प्रशासन में उठाते रहेंगे,
मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु ने कहा कि व्यपारी समाज देश के रीड़ है व्यापारी समाज देश और प्रदेश को अपने इनकम का अंश देख कर इसको चलाता है हम सभी भामाशाह को उनका वंदन और अभिनंदन करते हैं,
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज हमेशा से ही शासन और प्रशासन का सहयोग करता रहा है, व्यापारियों द्वारा कोरोना काल में लोगों का इतना सहयोग किया कि हम कभी काशी के व्यापारियों को भूल नहीं सकते,
जिसमें मुख्य अतिथि
रविंद्र जायसवाल राज्यमंत्री स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश, दयाशंकर मिश्र दयालु राज्यमंत्री आयुष खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
विशिष्ट अतिथि कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त वाराणसी थे
इस अवसर पर आर एस गौतम (डीसीपी) काशी जोन भी मुख्य रूप से मौजूद थेसभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
शपथ ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षक आर के चौधरी
श्रीनारायण खेमका अध्यक्ष प्रेम मिश्रा महामंत्री :अशोक जायसवाल
कोषाध्यक्ष :पंकज अग्रवालकोर समिति सदस्य
आर के चौधरी ,श्री नारायण खेमका प्रेम मिश्रा ,अशोक जायसवाल ,राजेश भाटिया,उदय राज सिंह,घनश्याम जायसवालवरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज डिडवानिया उपाध्यक्ष :अजय गुप्ता ,सोमनाथ विश्वकर्मा, गोकुल शर्मा, अजय जायसवाल (बब्लू) ,रजनीश कन्नौजिया डॉ अंजनी मिश्रा ,मनीष गुप्ता
महामंत्री संगठन राहुल मेहता,
सोशल मीडिया समीर नंदन गुप्ता संजय साहू
मंत्री :कौशल तिवारी वेद प्रकाश अग्रवाल ,राजन जायसवाल, अशोक कसेरा,
संयुक्त मंत्री मेहर सहाय ,शैलेश जायसवाल, रमेश यादव, राम भजन अग्रहरि , विकास यादव
संगठन मंत्री :अनिल सेठ (अन्नू ) माहेश्वर सिंह ,भगवान दास जायसवाल विनय गुप्ता (विनोद) ,घनश्याम जैन,
सलाहकार समिति राजेन्द्र गोयनका दिलीप तुलसियानी , गोविंद केजरीवाल,
टैक्सेशन समिति नीरज पारीख , राकेश जायसवाल ,दयाशंकर मिश्रा,
कार्य समिति सदस्य
पीयूष नरेश , प्रतीक शर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव गणेश जी बिजय वर्मा पन्नालाल जायसवाल ,लाल बाबू जायसवाल दीपक जायसवाल ,किशन सेठ , विनय शादेजा ,रंजीत गुप्ता, बलदेव सोनकर ,प्रदीप जोशी ,सुनील जायसवाल संजय सिंह ,दिनेश अग्रवाल ,पुरुषोत्तम (मन्टू) जालान राजकुमार जायसवाल ,भीम सिंह मनोज जायसवाल कमलेश छुगानी,आकाश गुप्ता ,संतोष अग्रवाल भरत खानचंदानी, कृष्ण शरण अग्रवाल ,धर्मेंद्र पांडे, बिजय नारायण कपूर ,अंकित रस्तोगी ,शिवशंकर गुप्ता राजकुमार चौधरी (बबलू), दिनेश जायसवाल अध्यक्ष (युवा मंच) मनीष चौबे, महामंत्री सुजीत गुप्ता, सभी मुख्य अतिथियों का मीडिया प्रभारी महानगर उद्योग व्यापार समिति सुरेश तुलस्यान द्वारा धन्यवाद दिया गया,