पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा मोहर्रम के मद्देनजर आदमपुर थाना क्षेत्र मे पैदल भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया,
पुलिस उपायुक्त काशी-जोन अमित कुमार द्वारा मोहर्म के अवसर पर थाना आदमपुर के प्रभारी निरीक्षक,चौकी प्रभारियों,
एस.डी.ओ, व नागरिक सुरक्षा से संबंधित सदस्यों के साथ थाने के अंतर्गत पीलीकोठी, जनेसरा चौहारा, बलुवाबीर, हनुमान फाटक, पठानी टोला, आदि स्थानों एवं ताजिया स्थलों का भ्रमण किया गया तथा प्रमुख ताजियादारों से मुलाकात कर उच्चधिकारिगणों के आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए,
शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,