वाराणसी रेलवे स्टेशन एवं कपसेठी के बीच ऊपरिगामी पुल का होगा निर्माण
वाराणसी रेलवे स्टेशन एवं कपसेठी के बीच ऊपरिगामी पुल का होगा निर्माण
आवागमन व यातायात की सुरक्षा के दृष्टि से गर्डर्स लॉन्चिंग करने हेतु अस्थाई रूप से 30 जुलाई से 31 अक्टूबर तक रहेगा बंद
विकल्प के रूप में आवागमन व यातायात को एलसी- 19, 20 और 24 से रहेगा डायवर्ट
वाराणसी, शुक्रवार 30 जुलाई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी रेलवे स्टेशन एवं कपसेठी के बीच एलसी संख्या-21 के बीच ऊपरिगामी पुल के निर्माण हेतु जन सामान्य की आवागमन व यातायात की सुरक्षा के दृष्टि से गर्डर्स लॉन्चिंग करने हेतु अस्थाई रूप से एलसी संख्या-21 को 30 जुलाई से 31 अक्टूबर तक के लिए बंद करते विकल्प के रूप में आवागमन व यातायात को एलसी-19, 20 और 24 से डायवर्ट रहने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राजातालाब, पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ागांव, थानाध्यक्ष कपसेठी को तत्काल प्रभाव से इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया है।