प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे काशी,1580 करोड़ से ज्यादा के परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर काशीवासियों को देंगे सौगात,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे,
सुबह 10:30 बजे वायुसेना विमान से पीएम वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे,
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पीएम के विमान से उतरने के बाद उनकी आगवानी की,
वाराणसी बीजेपी के मुख्य पदाधिकारियों से संक्षिप्त मुलाकात कर वो हेलीकॉप्टर से बीएचयू के लिए रवाना हुए, लगभग ग्यारह बजे प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतर सभास्थल पंहुचे,जहां वो सार्वजनिक जनसभा को संबोधित कर लगभग 1580 करोड़ से ज्यादा के परियोजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद सड़क मार्ग से हो पहुँच कर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे,
सभा स्थल पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया
पीएम अपने लगभग 5 घंटे के काशी दौरे के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों मे भी शामिल होंगे, प्रधानमंत्री ने काशी वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरीके से कोरोना के दूसरे लहर में काशी के कोरोना वारियरो ने कोरोना वायरस पर काबू पाया है वह काबिले तारीफ है, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ करते हुए बोला कि आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला राज्य बना हुआ है और ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही फल है जो उनके रात दिन मेहनत कर जनता के बीच जा जरुततो को समझ पूरा करने से इस संक्रमण मे कमी आई, वही पूरे जिले में विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन भी चलता रहा जिसको स्थानीय प्रशासन ने जगह जगह पर काबू व नजरबंद कर प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री तक पहुंचने नहीं दिया,