राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओ को मास्क वितरण कर टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक
राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओ को मास्क वितरण कर टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक
लोक समिति कार्यकर्ताओं ने राजातालाब तहसील में 1200 एन 95 मास्क का किया वितरित
वाराणसी, 6 अगस्त: आशा ट्रस्ट और लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने दी तहसील बार एसोसिएशन के साथ मिलकर शुक्रवार को राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओं, तहसील के अधिकारी, कर्मचारी और आम लोगों को करीब 1200 एन -95 मास्क वितरण कर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर टीकाकरण के लिये तहसील परिसर में पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी। लोगों को मास्क और पर्चे बाँटकर कोरोना टीकाकरण के लिये अपील किया गया। कोरोना बिमारी और बचाव से सम्बन्धित पर्चा बाँटकर समझाया कि बगैर मास्क लगाये किसी को बाहर नहीं निकलना है। सतर्कता और एकांतवास ही इस महामारी का इलाज है। इस अवसर पर माक्स पाकर लोग काफी खुश दिखे।
लोक संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि एन 95 मॉस्क आशा ट्रस्ट के सहयोग से और काटन मास्क लोक समिति द्वारा संचालित किशोरी सिलाई केंद्र और महिला समूहों द्वारा बनाया गया है, जिसे ग्रामीणों में निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। क्षेत्र में अबतक बीस हजार से अधिक मॉस्क वितरित किया जा चुका है। दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में संस्था का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर दी तहसील बार एसोसिएशन महामन्त्री एडवोकेट नंदकिशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सर्वजीत भारद्वाज ने संस्था का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से एडवोकेट छेदी गुप्ता,एडवोकेट प्रेम सागर पाठक,एडवोकेट राकेश सिंह,एडवोकेट जय सिंह, एडवोकेट अमित प्रताप सिंह, रामचन्द्र सिंह, एडवोकेट आशिष द्विवेदी, एडवोकेट राजेंद्र सिंह चौहान, संतोष पटेल, योगीराज पटेल, सोनी, रामबचन, श्यामसुन्दर मास्टर, पंचमुखी मास्टर, शिवकुमार, मनीष कुमार, अरविन्द कुमार, अनिष कुमार, आदि लोग शामिल रहे।