स्वास्तिक टावर सोसायटी मे सचिव द्वारा पेंटिंग और सोसायटी की एफडी का हिसाब मांगने पर अध्यक्ष बिफरे, अवैध गाड़ियों की पार्किंग करने का विरोध करना कुछ निवासियों को पड़ा भारी,
सचिव को हटाने दृष्टिगत सचिव बिना ही बोर्ड मेम्बरों की आनन फानन मे अध्यक्ष ने बुलाई बैठक,
नए सचिव द्वारा नियम से सिक्योरिटी और कार पार्किंग लागू करवाने का प्रस्ताव को कुछ दबंग आरडब्ल्यूए सदस्यों को नहीं आ रहा पसंद,थाना के सामने स्थित अपार्टमेंट मे बिना स्टीकर के गाड़ियों को खड़ी करा समाज में अपराध को दे रहे बढ़ावा,
लंका थाना अंतर्गत स्वास्तिक टावर सोसाइटी मे अप्रैल माह 2022 से कार्यभार संभाले सचिव द्वारा सोसायटी के अब तक बचे एफडी और पिछले दिनों हुए बिल्डिंग की पेंटिंग व अन्य खर्चे का हिसाब मांगना पड़ा भारी,
पिछले वर्ष से अब तक के बने अध्यक्ष द्वारा बोर्ड मेम्बरों की एक आपातकालीन बैठक सचिव को हटाने के दृष्टिगत आज शाम बुलाई,
सूत्रों की माने तो बोर्ड मेम्बरों मे कुछ ऐसे भी आपराधिक किस्म के लोग सदस्य बने हुए हैं जो अपने सरकारी नौकरी मे भ्रस्टाचार के आरोप मे थाना कचहरी कर रहे हैं लेकिन ये सफेदपोश दबंग किस्म के कुछ लोग सोसायटी को अपने कब्जे में लेकर निवासियों द्वारा गलत का आवाज उठाने पर उनको धमका डरा चुप करा दिया जाता है,
सचिव और सोसायटी के कुछ सदस्य जिनकी आत्मा अभी भी जगी हुई है, इन दबंग आरडब्ल्यूए सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यो का समय समय पर कुछ निवासियों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है लेकिन सोसायटी के सीधे साधे भोले भाले लोगो का शराफत का दबंग लोगो द्वारा फायदा उठा अपना मनमानी किया जाता रहा है, बिल्डिंग पेंट के खर्चे के सवाल पर आरोपित होने के बाद दबंगों का नया पैतरा पेंट हुए कई वर्ष बाद कुछ सदस्यों का बकाया पैसे होने की झूठी कहानी गढ़ी, वर्तमान सचिव द्वारा उठाए जा रहे खर्चे से संबंधित मुद्दों को उठाने की बात पर मनमाने ढंग से सोसायटी के पैसों को खर्च करने वाले दबंग सोसायटी के मुख्य आरडब्ल्यूए सदस्य खर्चो का हिसाब न दे अब सचिव को ही हटाने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है,