प्रधानमंत्री के प्रेरणा से महिला सम्मान अभियान की होगी शुरुआत,आयुष मंत्री करेंगे उद्धाटन
आयुष मंत्री दयालु शंकर मिश्र करेंगे उद्घाटन, डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने बताया की वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुक्रवार से काशी में महिला सम्मान अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत माधव सेवा प्रकल्प,चंद्रापुर, लोहता में सैनेट्री पैड बनाने की मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन से जो पैड बनेंगे वो वाराणसी शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को निशुल्क दिए जायेंगे। इस प्रकल्प का उद्घाटन यूपी के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी करेंगे। गौरतलब है कि भारत में हर वर्ष करीब 2.50 लाख महिलाओं की मृत्यु सिर्फ इसलिए हो जाती है क्यों की वो सैनेट्री पैड का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से सैनेट्री पैड की जरूरत पर जोर दिया था जिसके बाद फियाम फाउंडेशन और इसके प्रमुख श्री जे के जैन ने महिला सम्मान अभियान शुरू किया और देश के अलग अलग हिस्सों में सेनेट्री पैड बनाने की मशीनें लगवानी शुरू कीं श्री जे के जैन और उनका फियाम फाउंडेशन अब तक 4 शहरों में ऐसी मशीनें लगवा चुका है और इस साल ऐसे करीब एक दर्जन और प्रकल्प शुरू करने का लक्ष्य है, फियाम फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी का प्रकल्प सेवा भारती के सहयोग से शुरू किया जा रहा है l और जल्द ही कुछ जगह ऐसी मशीनें लगाई जाएँगी जहाँ से गरीब महिलायें सिर्फ बटन दबाकर निशुल्क सैनेट्री पैड प्राप्त कर पाएंगी l अशोक श्रीवास्तव ने बताया किइस प्रकल्प से 4 गरीब महिलाओं को रोज़गार भी मिलेगा, तो एक तरह से ये अभियान महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला अनूठा अभियान है,