ओवैसी तो हैदराबाद चला जायेगा उसके बाद योगी जी के लट्ठ से तुम्हे कौन बचाएगा,कपिल मिश्रा
ओवैसी तो हैदराबाद चला जायेगा उसके बाद योगी जी के लट्ठ से तुम्हे कौन बचाएगा,कपिल मिश्रा (बीजेपी नेता)
दंगा करने से पहले कई बार सोचना,
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्विटर से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह खुद मंच पर खड़े होकर बोल रहे हैं कि ‘औवैसी के बयान पर ताली बजाने वालों उनके कहने पर कहीं दंगा मत करने लग जाना वरना तुम्हें योगी के डंडे से कौन बचाएगा’, गुंडागर्दी करने से पहले एक बार मुख्तार अंसारी और आजम खान से पूछ लेना. कोई बचाने नहीं आता’.कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘ऐसी गलतफहमी न पालो योगी बाबा के ऐसे बुल्डोजर चौक चौराहों पर तैयार खड़े हैं हर चौक चौराहों पर. और अभी अगले पांच साल भी चलने हैं. अभी तो 300 सीट वाला चल रहा था. अभी जनवरी के बाद 350 सीट वाला चलेगा,
दरअसल कपिल मिश्रा ओवैसी के उस बयान पर ट्विटर पर वीडियो डाल बोले जिसमे ओवैसी बोल रहे थे मुसलमान याद रखेंगे तुम्हें कौन बचाएगा,
ख्याल रहे कि असदुद्दीन औवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘याद रखो, हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, मोदी हमेशा नहीं रहेगा. हम मुसलमान वक्त के चलते खामोश जरूर हैं लेकिन भूलेंगे नहीं. हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे…तब कौन बचाने आएगा तुमको, जब योगी मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे’.
हालांकि इस वीडियो पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ने सफाई दी और कहा कि उनके वीडियो का गलत मतलब निकाला जा रहा है,