सपा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया प्रारंभ
समाजवादी पार्टी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया प्रारंभ
व्यापारी समाज चाहता है समाजवादी सरकार.. प्रदीप जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी व्यापार सभा
गाज़ीपुर, शनिवार 24 जुलाई। समाजवादी व्यापार सभा, जनपद गाजीपुर में आगामी सितम्बर माह में जिला व्यापारी सम्मेलन करने के उद्देश्य से समाजवादी व्यापार सभा के जिला संगठन के तत्वाधान में जनपद के सातों विधान सभा के समस्त अध्यक्ष एवं महासचिवों की विशेष बैठक हुई। जनपद गाजीपुर के टैगोर मार्केट, कचहरी रोड, स्थित समता भवन, समाजवादी पार्टी, जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव जी के सानिध्य में समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में समस्त विधान सभा अध्यक्षगण एवं महासचिवों की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया की अध्यक्षता एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव चंद्रिका यादव ने संचालन में संपन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि व प्रदेश सचिव हृदय गुप्ता एवं वाराणसी मण्डल प्रभारी जितेन्द्र सेठ थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा के साथियों को विधान सभाओं में जाकर व्यापारी हितों के लिए कार्य करना चाहिए, व्यापारियों को लगना चाहिए कि समाजवादी व्यापार सभा के लोग उनके बेहतरी के लिए एवं उत्पीड़न खिलाफ हमारे लिए संघर्ष कर रहे हैं। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव हृदय गुप्ता ने कहा कि एलपीजी गैस, डीजल और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि से देश में ट्रांसपोर्टेशन से दैनिक उपरोग की चीजों में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है और आरोप व्यापारी पर कालाबाजारी का लगता है, जोकि केन्द्र एवं प्रदेश की नाकामी है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वाराणसी मंडल प्रभारी जितेन्द्र सेठ ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा, जनपद गाजीपुर की जिला कमेटी के सातों विधान सभा के संगठन की बैठक अगस्त माह में पूर्ण की जाएगी और सभी साथी अपनी कमेटी को दुरुस्त कर विधान सभा की बैठक की तारीख और स्थान तय कर तैयारी प्रारंभ कर दें। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि जिले समाजवादी व्यापार सभा बेहतर कार्य कर रही है और जो भी मदद विधान सभा की बैठक से लेकर जिला व्यापारी सम्मेलन भविष्य में होगा उसे पार्टी जोर-शोर के साथ सफल कराने में अपना सहयोग करेगी। अध्यक्षता कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के जिले के अध्यक्ष विशाल मद्धेशिया ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के व्यापारी हित के मंशा के अनुरूप, व्यापार सभा के साथी व्यापारियों के बीच जाकर उनको पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। समाजवादी व्यापार सभा के जिला महासचिव रजनीश मिश्रा ने कहा कि महत्वपूर्ण बैठक में आएं हुए अतिथियों एवं संगठन के पदाधिकारियों का पधारने और बैठक को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकाश किया। महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से रामधारी यादव, प्रदीप जायसवाल, हृदय गुप्ता, जितेन्द्र सेठ, डॉ.विकास यादव, बजरंगी यादव, सदानंद यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, अरुण कुशवाहा व श्रवण गुप्ता, जखनिया विधान सभा अध्यक्ष पुष्कर गुप्ता व महासचिव पंकज गुप्ता, सैदपुर विधान सभा अध्यक्ष दिनेश सेठ व महासचिव विनोद कुमार, गाजीपुर सादर विधान सभा अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, जांगीपुर विधान सभा अध्यक्ष विकेश शाह, जहूराबाद विधान सभा अध्यक्ष चन्दन गुप्ता व महासचिव शाश्वत यादव, मोहम्मदाबाद विधान सभा अध्यक्ष दीपू गुप्ता एवं जमानिया विधान सभा अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल आदि उपस्थित थे।