भारत बंद के दूसरे दिन सपाइयों ने वाराणसी पुलिस को चकमा देकर निकाली पदयात्रा,
वाराणसी पुलिस को चकमा दे सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भारत बंद के दूसरे दिन भी गर्म रहा, भारत बंद के दूसरे दिन सपाइयों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर सैकड़ों सयुस जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित के नेतृत्व में भैंसासुर घाट से किसानों के समर्थन में पदयात्रा निकाली, हाथों में तख्तियां लिए सपाई केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाली,
वहीं अचानक सैकड़ों सपाई कार्यकर्ताओं को1 सड़क पर निकलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया,आदमपुर पुलिस को छकाते हुए सपाईयों का हुजूम मछोदरी पार्क तक चला आया, तभी सूचना पाकर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और दर्जनों सपाईयों को बलपूर्वक हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लाया गया,
गिरफ्तार होने में महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, सयुस जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित, पूजा यादव, ईशान श्रीवास्तव, शानू सिन्हा आदि रहे,