ऐके स्टडी पॉइंट के प्रांगण में अध्यापक तथा छात्र छात्राओं ने मिलकर मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन अर्चना कर उतारी आरती
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती का विधि विधान से किया गया पूजन
घरों, प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न क्षेत्रों में जयकारों से क्षेत्र होता रहा गुंजायमान
वाराणसी। काशी शहर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर जगह-जगह विधि विधान से पूजा किया गया। ऐसे में लोग घरों, प्रतिष्ठानों, कोचिंग सेंटर तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया। इसी क्रम में भेलूपुर थाना अंतर्गत किरहीया के जिवधीपुर स्थित ऐ. के. स्टडी पॉइंट के प्रांगण में अध्यापक तथा छात्र छात्राओं ने मिलकर मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन अर्चना आरती उतारी। इस दौरान मां के जयकारे से परिसर गुंजायमान हो रहा था।
इस दौरान लोगों ने मां से प्रार्थना किया महामारी काल में मां हम सभी को सकारात्मक विचार प्रदान करें। उसके उपरांत सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। आलोक कुमार मल्लिक ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से मां की प्रतिमा की स्थापना करते हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। पूजा में आलोक कुमार मल्लिक (संथापक)
आदित्य कुमार मल्लिक (निर्देशक), शाहिल, अमित, सुगम, अमन,आयुष , प्रशांत, ,हिमांशु, खुशी , शिल्पी, मोनी, रिया , पुष्पा , मुस्कान,राधे, अंकित, तुषार, वैभव, मुस्कान, पूजा, निधि, उन्नति, शालिनी, रितेश, आंचल, ट्विंकल, नंदिनी, रूबी, गुड़िया, साक्षी, पूनम, सोनी, सानिया, तनु आदि लोग मौजूद रहे।