नवनिर्वाचित जिला प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य को दिलाया गया शपथ
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य को दिलाया गया शपथ
आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
शपथ ग्रहण कर ब्लॉक प्रमुख ने संभाला कार्यभार, बैठक में 6 समितियों का हुआ गठन
वाराणसी मंगलवार 20 जुलाई। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आराजी लाईन विकास खंड सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक उमेश मणि तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत शपथ ग्रहण समारोह का आरंभ किया। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक उमेश मणि तिवारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल सहित सभी 180 बीडीसी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली औपचारिक बैठक में 6 समितियों का गठन करते हुए विकास कार्यों पर चर्चा भी की गयी। इसी के साथ अब क्षेत्र पंचायत का काम काज शुरू हो गया। वादों के निभाने के दिन शुरू हो गये।अब ब्लॉक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सामने अपने ही वादें पूरे करने की चुनौती है। शपथ ग्रहण के बाद एक बार फिर लोगों ने अपने ब्लाक प्रमुख का ज़ोरदार स्वागत किया। संचालन संकुल प्रभारी अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान नीरज पांडेय ने किया। रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की देखरेख में भारी सुरक्षा के साथ शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, डा.महेंद्र सिंह पटेल, बीडीओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रबिन्द्र सिंह, एबीएसए स्कंद गुप्ता, जिला पंचायत दिनेश सिंह यादव, सुनील सिंह, सियाराम पटेल, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि बंशनारायण पटेल, एवं रोहनिया विधायक प्रतिनिधि के रूप में वीरेंद्र पटेल, पूर्व प्रमुख आलोक पांडेय, शिवपूजन सिंह, डॉ मनोज सिंह, अजय दुबे, जयश्री यादव, रामलाल पटेल, जगनरायन पटेल, रामशरण यादव, लालकेश्वर पटेल, रंजनी सिंह, अरविंद सिंह भाईजी, संजीव सिंह, विरेंद्र पटेल, फुल्ली सिंह, मुन्नू सिंह, कमलेश सिंह, राजकुमार गुप्ता नीरज चौबे संदीप जायसवाल गोपाल यादव, अमलेश पटेल, श्यामलाल चौहान, ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ,रामधनी यादव, संजीव कश्यप सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।