अपील निस्तारण हेतु प्रधान आयकरआयुक्त से एआईएफटीपी प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाक़ात,
कर निर्धारक के खिलाफ क्रिमिनल मुकदमो व विलंबित कंपाउंडिंग मुकदमों को खारिज कर जेल भेजनें के मामले को लेकर प्रधान आयकर आयुक्त से आलइंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मिला,
आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रेक्टिशनर्स का प्रतिनिधि मंडल इलाहाबाद प्रधान आय कर आयुक्त से आयकर विभाग मे मिलकर सर्वप्रथम मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर पदोन्नति पर बुके देकर सम्मानित किया व प्रधान आयकर आयुक्त के रूप मैं किए गए कार्यों की प्रशंसा की भविष्य मे आशा ब्यक्त किया कि मुख्य आय कर आयुक्त के रूप मे अपनी कार्यो का निर्वहन करती रहेंगी नार्थ जोन चेयरमैन अधिवक्ता ओ पी शुक्ला ने विभाग द्वारा कर निर्धारक के विरूद्ध क्रिमिनल केस न्यायालय मे जो फाइल की गई है व कंपाउंडिंग केस जो विलंबित विभाग मे पड़ी है फिर भी न्यायालय द्वारा कर निर्धारित की ज़मानत ख़ारिज कर जेल भेजा जा रहा का मुद्दा उठाया तथा इस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करने की अपील की कुछ केस मे और साझीदर की जमानत हुई है किंतु कुछ का कोर्ट द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है 80 साल की उम्र के ब्यक्ति को भी कोर्ट सजा सुना रहा बहुत ही चिंता का विषय है व इस तरह की जो भी केस है तत्काल कार्य बहीं हेतु प्रधान आयकर आयुक्त से कहा गया,
अपील न होने के कारण वाक़या मग का भी मुद्दा उठाया गया तथा बोर्ड लेबल से त्वरित अपील निस्तारण करने के लिए कमिश्नर अपील को दिशा जारी करने हेतु वार्ता की गई तथा त्वरीत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया. कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, प्रतिनिधि मंडल मे एआईएफटी नैशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा ‘ अवधेश दुबे आदि सम्मलित थे,