हमास के खिलाफ इजरायल का अब जमीनी आक्रमण तेज, हवा और पानी के रास्ते सहित इजराइल जमीनी वार को दे रहा अंजाम,
युद्ध विराम के लिए शांति मार्च सहित कई देशों मे विरोध प्रदर्शन, युद्ध के विरुद्ध कई देशों ने आवाज उठाई,
हमास व इजराइल की लड़ाई दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया गाजा पट्टी में हमासी लड़ाके और इजरायली सेना भिड़ रही है,गाजा पट्टी के कुछ इलाकों में इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन तेजी से कर रही हैं,जानकारी मिल रही है कि इजरायल ने गाजा में अपना झंडा भी फहरा दिया है, युद्ध में दोनों तरफ से 9 हजार से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है,हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को अपने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सेना ने गाजा में जमीनी स्तर हो,या फिर हवा और पानी हो, सभी रास्तों से हमास के लड़ाकों पर हमला शुरु कर दिया है, युद्ध को इजरायल के अस्तिव की लड़ाई बताते हुए उन्होंने चेतावनी भी दी, अब जमीन के जरिए हो रहे आक्रमण को और तेज कर दिया जाएगा,