बालिकाओं से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है, दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाली बालिकाएं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेती हैं- एडिशनल सी पी सुभाष चंद्र दुबे
बालिकाओं से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है, दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाली बालिकाएं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेती हैं, एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे
विशाल भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम बनारस बेटी अधिवेशन के मुख्य अतिथि वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चन्द्र दूबे ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को पुष्प अर्पित कर मत्था टेका और सलामी दी,
बनारस बेटी अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के दीपोज्वलन से किया गया,
बाल आजाद हिन्द बटालियन की सेनापति दक्षिता भारतवंशी तिरंगे के साथ सुभाष चन्द्र दूबे को सलामी दी, कुंअर नवल सिंह उर्फ दीनदार खां के 10वीं पीढ़ी के वंशज ऐतिहासिक विरासत के संरक्षक कुंअर मुहम्मद नसीम रजा खां ने तिरंगा साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया,मुख्य अतिथि वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चन्द्र दूबे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को बराबरी का स्थान दिया गया है, आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपना स्थान ना बनाया हो, जिनके अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति होती है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेती हैं,