धर्मसम्राट् करपात्री जी के निर्वाण दिवस पर होगा अखण्ड संकीर्तन
धर्मसम्राट् करपात्री जी के निर्वाण दिवस पर होगा अखण्ड संकीर्तन
वाराणसी, बुधवार 24 फरवरी। आगामी माघ शुक्ल चतुर्दशी तदनुसार दिनांक 26 फरवरी 2021 को काशी के केदार क्षेत्र स्थित शंकराचार्य घाट के श्रीविद्यामठ में अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् न्यास के तत्वावधान में धर्मसम्राट् स्वामी करपात्री जी महाराज का निर्वाण दिवस आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अखण्ड संकीर्तन का आरम्भ स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती के दिव्य सान्निध्य में सम्पन्न होगा। गुजरात स्थित काशी विश्वनाथ मन्दिर के महन्थ ब्रह्मचारी राम चैतन्य की अध्यक्षता एवं पं कृष्ण कुमार के संयोजन में पूर्वाह्न 10 बजे कुल 11 पण्डितों द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम का कीर्तन 24 घण्टे तक चलेगा।