बीएचयू में मनाया जाएगा संत शिरोमणि रविदास जी का प्रकाश पर्व
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मनाया जायेगा संत रविदास जी का प्रकाश पर्व
वाराणसी, बुधवार 24 फरवरी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गुरु रविदास जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन के.एन.उडप्पा सभागार,आईएमएस (बीएचयू ) में किया जाएगा। 26 फरवरी 2021 समय-12 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व “भारत की वर्तमान समस्याओं के निराकरण में सन्त रविदास के क्रांतिकारी चिन्तन की भूमिका ” विषय पर अपने विचार रखेंगे। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ.अशोक सिद्धार्थ (सांसद राज्य सभा बीएसपी), मुख्य वक्ता डॉ.अनिता भारती( साहित्यकार, अध्यक्ष दलित लेखक संघ ), विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र प्रताप एसडीएम वक्ता शिवनाथ शीलबोधि (साहित्यकार) है। इस कार्यक्रम में ही डॉ रूपचंद गौतम द्वारा लिखित पुस्तक ” अम्बेडकर जनसंचार ” के नौ भागों का विमोचन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार का तथा सुभाशीष संरक्षक प्रोफेसर लालचन्द प्रसाद का होगा। 27 फरवरी 2021 समय 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया है। काव्य गोष्ठी डाॅ.अनीता भारती, डॉ अमरजीत राम प्रतापगढ़ी, शिवनाथ शीलबोधि, सन्तोष पटेल, अंतिमा मोहन, रामवचन यादव, विहाग वैभव डाॅ शिवेन्द्र मौर्या, पूजा यादव अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता BHU के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चौथीराम यादव (साहित्यकार, बहुजन चिन्तक) करेंगे। गीत प्रस्तुति विवेक कुमार (गायक) के द्वारा की जाएगी। फिल्म डाक्यूमेंट्री बीएचयू बहुजन आन्दोलन के कारवां पर आधारित फिल्म व डाक्यूमेंट्री की प्रस्तुति होगी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा (समता रथ) 27 फरवरी 2021, 3 बजे से एम्फीथिएटर गेट (तथागत त्रिमुहानी) से मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश भटनागर (कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) होगे।