वध करने के लिए ले जा रहे तीन गाय सहित पड़वो से भरी दो पिकअप वाहन को जैतपुरा पुलिस ने पकड़ा, दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
वाराणसी
जैतपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नक्खीघाट चौराहे से तीन गाय सहित तेरह पड़वो से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा, निर्दयता पूर्वक लादकर वध करने के लिये कैण्ट स्टेशन की तरफ से गोलगड्डा की ओर जा रही दो पिकअप वैन के चालकों को किया गिरफ्तार,